Wednesday, January 22, 2020

चीन के कोरोना वायरस से भारत को डरने की कितनी ज़रूरत

चीन में फैले कोरोना वायरस (जिसे वुहान वायरस भी कहा जा रहा है) को लेकर अब भारत में भी सतर्कता बरती जाने लगी है.

देश की राजधानी दिल्ली समेत मुंबई, चेन्नई, बेंगलुरू, हैदराबाद, कोच्चि और कोलकाता हवाईअड्डों पर थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. चीन और हांगकांग से लौटे यात्रियों की थर्मल जांच की जाएगी. यात्रियों को विमान में चढ़ने से पहले सेल्फ़ रिपोर्टिंग फ़ॉर्म भरना होगा.

नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों के अनुसार देश के सात हवाई अड्डों पर सभी ज़रूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. मंत्रालय का कहना है कि वे इन सभी हवाई अड्डों के संपर्क में हैं ताकि स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रक्रिया का पूरी तरह से पालन किया जा सके.

इसके साथ ही इन सभी हवाई अड्डों पर उद्घोषणा में भी वायरस को लेकर सूचना दी जा रही है. ख़तरा इसलिए भी अधिक बढ़ गया है क्योंकि ये वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी जा सकता है.

चीन में इस वायरस की वजह से अभी तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है वहीं संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़कर 440 हो चुकी है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इस संदर्भ में आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में डब्ल्यूएचओ यह तय करेगा कि कोरोना वायरस से फैल रही बीमारी को क्या अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य आपात काल घोषित करने की ज़रूरत है या नहीं.

अमरीका में भी वायरस के संक्रमण का एक मामला सामने आया है. स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि यह शख़्स चीन के वुहान से अमरीका आया है.

यह नया कोरोना वायरस दिसंबर महीने में सबसे पहले पकड़ में आया था. लेकिन अब यह चीन की सीमा को पार करके दूसरे देशों में भी पहुंच चुका है.

ताज़ा मामलों की बात करें तो अमरीका के एक मामले से पहले थाईलैंड में दो और जापान में भी एक मामला सामने आ चुका है.

मरीज़ों से लिए गए इस वायरस के सैंपल की जांच प्रयोगशाला में की गई है. इसके बाद चीन के अधिकारियों और विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि यह एक कोरोना वायरस है.

कोरोना वायरस कई क़िस्म के होते हैं लेकिन इनमें से छह को ही लोगों को संक्रमित करने के लिए जाना जाता था. मगर नए वायरस का पता लगने के बाद यह संख्या बढ़कर सात हो जाएगी.

नए वायरस के जेनेटिक कोड के विश्लेषण से यह पता चलता है कि यह मानवों को संक्रमित करने की क्षमता रखने वाले अन्य कोरोना वायरस की तुलना में 'सार्स' के अधिक निकटवर्ती है.

सार्स नाम के कोरोना वायरस को काफ़ी ख़तरनाक माना जाता है. सार्स के कारण चीन में साल 2002 में 8,098 लोग संक्रमित हुए थे और उनमें से 774 लोगों की मौत हो गई थी.

चीन के नेशनल हेल्थ कमीशन ने इससे पहले कहा था कि इस वायरस को अभी भी कंट्रोल किया जा सकता है.

कोरोना वायरस के कारण अमूमन संक्रमित लोगों में सर्दी-जुक़ाम के लक्षण नज़र आते हैं लेकिन असर गंभीर हो तो मौत भी हो सकती है.

यूनिवर्सिटी ऑफ़ एडिनबर्ग के प्रोफ़ेसर मार्क वूलहाउस का कहना है, "जब हमने ये नया कोरोना वायरस देखा तो हमने जानने की कोशिश की कि इसका असर इतना ख़तरनाक क्यों है. यह आम सर्दी जैसे लक्षण दिखाने वाला नहीं है, जो कि चिंता की बात है."

ये एक जीवों की एक प्रजाति से दूसरे प्रजाति में जाते हैं और फिर इंसानों को संक्रमित कर लेते हैं. इस दौरान इनका बिल्कुल पता नहीं चलता.

नॉटिंगम यूनिवर्सिटी के एक वायरोलॉजिस्ट प्रोफ़ेसर जोनाथन बॉल के मुताबिक़, "यह बिल्कुल ही नई तरह का कोरोना वायरस है. बहुत हद तक संभव है कि पशुओं से ही इंसानों तक पहुंचा हो."

सार्स का वायरस बिल्ली जाति के एक जीव से इंसानों तक पहुंचा था. हालांकि चीन की ओर से अभी तक इस मूल स्रोत के बारे में कुछ भी पुष्ट तौर पर नहीं कहा गया है.

लेकिन चीन ही क्यों ?
प्रोफ़ेसर वूलहाउस का कहना है कि जनसंख्या के आंकड़ों और घनत्व के कारण यहां के लोग जानवरों के संपर्क में जल्दी आ जाते हैं.

वो कहते हैं "कोई हैरानी नहीं है कि चीन में ही आने वाले समय में कुछ ऐसा ही सुनना को मिले."

चीन के अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बहुत से मामले सामने आए हैं जिससे ये पुष्टि होती है कि यह वायरस एक शख़्स से दूसरे को भी होता है. अधिकारियों का कहना है कि ऐसा कहने के पीछे वजह ये है कि कई ऐसे मामले सामने आए हैं जिसमें मरीजों की देखभाल करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों में भी संक्रमण के लक्षण नज़र आ रहे हैं.

इस मौजूदा वायरस को लेकर यही सबसे बड़ा डर है कि इससे सबसे पहले फेफड़े ही प्रभावित हो रहे हैं. इस वायरस का संक्रमण होते ही संक्रमित शख़्स को खांसी और नज़ला की शिकायत हो जाती है.

हालांकि अभी जो आंकड़े सामने आ रहे हैं वो ही अंतिम आंकड़े हों ऐसा नहीं कहा जा सकता.

Thursday, January 9, 2020

प्रिंस हैरी और मेगन नहीं रहना चाहते राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य

ब्रिटेन की महारानी एलिज़बेथ के पोते प्रिंस हैरी ने एलान किया है कि वो और उनकी पत्नी मेगन राजपरिवार के वरिष्ठ सदस्य की भूमिका से ख़ुद को अलग कर रहे हैं और वो अब ख़ुद को आर्थिक रूप से स्वतंत्र बनाने के लिए काम करेंगे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

ड्यूक और डचेज़ ऑफ़ ससेक्स के बारे में इस एलान से ब्रिटेन का राजपरिवार सकते में आ गया है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

प्रिंस हैरी और मेगन ने एक बयान जारी कर कहा कि वे दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका में अपना समय व्यतीत करेंगे.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बीबीसी को मिली जानकारी के अनुसार शाही जोड़े ने इस घोषणा से पहले शाही परिवार के किसी और सदस्य से कोई सलाह मशविरा नहीं किया था और उनके इस फ़ैसले से शाही परिवार निराश है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बुधवार को एक अप्रत्याशित बयान के ज़रिए जिसे उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पेज पर भी पोस्ट किया था दोनों ने कहा कि कई महीनों तक विचार विमर्श के बाद ही उन्होंने ये फ़ैसला किया है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बयान में उन्होंने कहा कि ''हमलोग शाही परिवार के वरिष्ठ सदस्य की हैसियत से हटना चाहते हैं और अपने आर्थिक रूप से आज़ाद होने के लिए काम करना चाहते हैं. लेकिन इसके साथ ही महारानी को हमारा समर्थन जारी रहेगा.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उन्होंने कहा कि वो दोनों अब ब्रिटेन और उत्तरी अमरीका दोनों जगह में रहेंगे. बयान में उनका कहना था, ''इस भौगोलिक संतुलन से हमें अपने बेटे को शाही तौर तरीक़ों के साथ जिसमें उनका जन्म हुआ था, पालने में मदद मिलेगी. इससे हमें ये स्पेस भी मिलेगा जिससे हम जीवन के नए अध्याय पर केंद्रित हो सकेंगे और अपनी नई चैरिटेबल संस्था को लॉन्च करने का भी मौक़ा मिलेगा.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

बीबीसी के शाही संवाददाता जॉनी डायमंड के अनुसार शाही परिवार का ये कहना कि वो इस फ़ैसले से दुखी हैं ये ही बहुत है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

डायमंड का कहना था, ''मेरा सोचना है कि ये इस बात के संकेत हैं कि शाही परिवार आज की रात क्या सोच रहा होगा. ये उतना अहम नहीं है कि क्या हुआ बल्कि जिस तरह से किया गया वो महत्वपूर्ण है. उनसे संपर्क न करना उन्हें बहुत दुखी करेगा.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

राजघराने की एक प्रवक्ता के अनुसार ''ड्यूक एंड डचेज़ ऑफ़ ससेक्स से उनके इस फ़ैसले पर शुरुआती बातचीत हो रही थी. एक अलग रास्ता चुनने की उनकी इच्छा को हम समझ सकते हैं लेकिन ये सब चीज़ें बहुत ही पेचीदा हैं और इन्हें ठीक होने में समय लगेगा.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

राजघराने के पूर्व प्रेस अधिकारी डिक्की आर्बिटर ने अनुसार इस फ़ैसले से पता चलता है कि प्रिंस हैरी ने दिमाग़ के बजाए अपने दिल की बात सुनी है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आर्बिटर के अनुसार उनके बेटे आर्ची की पैदाइश के समय मीडिया ने उनके साथ जैसा बर्ताव किया था, उनके इस फ़ैसले की एक वजह ये भी हो सकती है.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आर्बिटर ने प्रिंस हैरी के इस फ़ैसले की तुलना 1936 में एडवर्ड-8 के उस फ़ैसले से की जब उन्होंने दो बार तलाक़शुदा वैलिस सिंपसन से शादी करने के लिए शाही गद्दी छोड़ दी थी.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आर्बिटर ने इस बात पर भी सवाल उठाया कि शाही जोड़ा किस तरह आर्थिक रूप से स्वतंत्र होगा.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उनके अनुसार, ''हैरी कोई ग़रीब व्यक्ति नहीं हैं. लेकिन दो अलग-अलग देशों में ख़ुद को सेट करना, परिवार की देख भाल करना और अपना काम भी करते रहना, लेकिन इन सबके लिए पैसे कहां से आएंगे.''मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आर्बिटर ने इस बात पर भी सवाल खड़े किए कि आख़िर शाही जोड़े को सुरक्षा कौन देगा और उसका ख़र्चा कौन उठाएगा.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

आर्बिटर के अनुसार लोग ये भी पूछेंगे कि अगर ये दंपत्ति साल के कुछ महीनों के लिए बाहर रहने जाएंगे तो फिर ब्रिटेन में उनके घर के रखरखाव के लिए 24 लाख पाउंड जनता का पैसा क्यों ख़र्च किया गया जो टैक्स देने वालों का पैसा था.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

लेकिन बीबीसी के शाही संवाददाता जॉनी डायमंड के अनुसार शाही जोड़े ने काफ़ी पैसे बचाकर रखे हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

उनके अनुसार प्रिंस हैरी को अपनी मां प्रिंसेज़ डायना से विरासत में ढेर सारा पैसा मिला था और फिर मेगन ने एक कलाकार की हैसियत से भी काफ़ी पैसे कमा कर रखे हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

जॉनी डायमंड के अनुसार उन लोगों के लिए काम करना भी मुश्किल होगा लेकिन फ़िलहाल हमें थोड़ा ठहरकर देखना चाहिए कि क्या ये नया मॉडल काम करता है या नहीं और कहीं येमुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

शाही परिवार को पूरी तरह त्यागने की तैयारी तो नहीं कर रहे हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

शाही सिंहासन की क़तार में प्रिंस हैरी छठे स्थान पर हैं. इससे पहले प्रिंस चार्ल्स, प्रिंस विलियम और उनके तीन बच्चे हैं.मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह

इससे पहले प्रिंस हैरी अपने भाई प्रिंस विलियम से अपने मतभेद का सार्वजनिक कर चुके हैं. दोनों भाई केन्सिंगटन पैलेस में एक साथ रहते थे लेकिन 2018 में प्रिंस हैरी उस घर से अलग हो गए और विंडसर में अपना नया घर बनवाया. मुक्त अश्लील सेक्स और अनल सेक्स संग्रह